Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi Weather) की सर्दी दिन-ब-दिन सभी पुराने रिकार्ड तोड़ते जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को सुबह 8.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में 2.4 डिग्री, पालम में 3.1 डिग्री, लोधी रोड में 1.7 डिग्री और आया नगर में 1.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री रहा. Media Reports के मुताबिक, पिछले 118 साल में यह दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे पहले 1901 में इतनी लंबी ठंड पड़ी थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, दिसंबर में इससे पहले केवल 1919, 1929, 1961 और 1997 में औसत तापमान 20 डिग्री से कम रहा है.
उन्होंने कहा, "इस साल गुरुवार तक दिसंबर में औसत तापमान 19.85 डिग्री रहा है. 31 दिसंबर तक इसके 19.15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है."
अधिकारी ने कहा कि इस साल दिसंबर का महीना 1901 के बाद दूसरा सबसे सर्द दिसंबर का महीना हो सकता है. 1997 में औसत अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 1919 और 1929 में दिसंबर का औसत तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. 1962 में औसत तापमान 20 डिग्री था.
यह भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा उत्तर प्रदेश, 54 लोगों की मौत
भयंकर सर्दी को देखते हुए दिल्ली समेत 6 राज्यो में रेड अलर्ट जारी किया है जिसमे पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, यू.पी, राजस्थान, बिहार शामिल है. ठंड के चलते बेघर लोगों की भीड़ शेल्टर होम में पनाह लेती दिख रही है. सरायकाले खां के एक शेल्टर होम में इन दिनों काफी भीड़ होने लगी है. दिल्ली सरकार ने जगह जगह पर ऐसे शेल्टर होम का निर्माण कर रखा है ताकि लोग कम से कम पैसे में ठंड से बचकर रह सकें.
यह भी पढ़ें: सावधान रहना! बिहार में ठंड का Red Alert, अब तक 15 लोग मरे
बर्फीली हवाओं का प्रकोप पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान में रिकॉर्ड गिरावट के कारण गलन और ठुठुरन बढ़ गई है. ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शनिवार को 54 लोगों की मौत हो गई. हालांकि राज्य सरकार ने इन मौतों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
- दिल्ली (Delhi Weather) की सर्दी दिन-ब-दिन सभी पुराने रिकार्ड तोड़ते जा रही है.
- पिछले 118 साल में यह दूसरा दिसंबर है, जब दिल्ली में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
- कड़ाके की ठंड के चलते दिल्ली सहित कुल 6 राज्यों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
Source : News Nation Bureau