logo-image

दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में होगी हल्की बारिश

देश के कई राज्यो में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है.

Updated on: 12 Jul 2020, 09:31 AM

नई दिल्ली:

देश के कई राज्यो में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है. ऐसे में बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. 

दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसपास भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा के आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 घं टों में गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.

बता दें, इससे पहले 10 जुलाई को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश आई थी जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहक मिल गई थी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश होती रहेगी.