/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/12/rain-5-87.jpg)
दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज( Photo Credit : ANI)
देश के कई राज्यो में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिली है. ऐसे में बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी.
Delhi witnesses weather change; visuals from near Neeti Bagh. India Meteorological Department (IMD) has predicted 'generally cloudy sky with light rain' in the national capital today. pic.twitter.com/8ZKZLLVPnX
— ANI (@ANI) July 12, 2020
दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आसपास भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा के आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 घं टों में गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.
Thunderstorm with light to moderate rain with wind speed 30-60 km/ph would occur over and adjoining areas of Delhi, Faridabad, Gurugram, Meerut, Rohtak, Ghaziabad, Noida, and Greater Noida during the next 2 hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/4wjgarZ1Md
— ANI (@ANI) July 12, 2020
बता दें, इससे पहले 10 जुलाई को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश आई थी जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहक मिल गई थी. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश होती रहेगी.
Source : News Nation Bureau