/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/delhirain-86.jpg)
Delhi Weather Report( Photo Credit : फाइल फोटो)
राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते दो दिनों से मौसम (Delhi Weather) काफी खराब रहा है. ठंड (Cold) में रह-रह कर हो रही बारिश (Rain in Winter) से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन बुधवार यानी 8 जनवरी के दिन भी दिल्ली में दो से तीन बार बारिश हुई. फिलहाल दिल्ली में फॉग (Fog in Delhi) तो कम हुआ है जिससे विजिबिलिटी बढ़ी है लेकिन ठंड का असर अभी भी कम नहीं है. गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे दिल्ली में 9 डिग्री सेल्सियस का तापमान रिकार्ड किया गया. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के चैल में भी बीते दिन 8 जनवरी 2020 को भारी बर्फबारी हुई है.
Himachal Pradesh: Chail of Solan district received snowfall yesterday. (08.01.2020) pic.twitter.com/oF2aqWUo3t
— ANI (@ANI) January 8, 2020
इसका असर दिल्ली सहित उत्तर भारत पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कल ही चेतावनी दी थी कि दिल्ली में अगले चार दिनों में तापमान और गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार तक पार 6 डिग्री के नीचे जाने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान में वापस से बढ़ोत्तरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 9 Jan: सोने-चांदी में आई गिरावट पर आज क्या करें निवेशक, जानिए यहां
2020 जनवरी में दिल्ली का तापमान काफी गिर गया था. इसके पहले दिसंबर को पिछले 119 साल का सबसे ठंड सर्द दिसंबर रहा था. दिल्ली की ठंड में लोगों को रैन बसेरों में थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन दिन का तापमान अभी भी परेशान करने वाला है और बारिश होने से गलन काफी ज्यादा बढ़ गई है.
HIGHLIGHTS
- राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते दो दिनों से मौसम (Delhi Weather) काफी खराब रहा है.
- ठंड (Cold) में रह-रह कर हो रही बारिश (Rain in Winter) से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- बीते दिन बुधवार यानी 8 जनवरी के दिन भी दिल्ली में दो से तीन बार बारिश हुई. फिलहाल दिल्ली में फॉग (Fog in Delhi) तो कम हुआ है.
Source : News Nation Bureau