Delhi Weather: उमस ने निकाला लोगों का दम, बारिश को लेकर आया मौसम विभाग का नया अपडेट

मौसम विभाग की मानें तो कल यानी मंगलवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे.  इसके साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 24 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग की मानें तो कल यानी मंगलवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे.  इसके साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 24 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Humidity in india

Humidity in india Photograph: (Social Media)

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ही लोगों को उमसभरी गर्मी भी झेलनी पड़ रही है. बारिश तो ठीक, लेकिन उमस इस कदर है कि लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. आलम यह है कि आज यानी सोमवार को दिल्ली की हीट इंडेक्स 47 डिग्री तक पहुंच गया. इस उमसभरी गर्मी में घरों में लगे कूलर पंखे भी जवाब दे गए हैं. यहां तक कि ऐसे से बाहर निकलते ही लोगों को पसीना आने लगता है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को ऐसी ही गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  चीनी विदेश मंत्री से बोले जयशंकर- 'यह आपसी हित के विचारों का आदान-प्रदान करने का समय'

दिनभर रही बादलों की आवाजाही

सोमवार की बात करें तो पूरा दिन बादलों आवाजाही लगी रही. हालांकि कहीं कहीं बारिश भी देखने को मिली. इस दौरान मैग्जीमम टेंपरेचर 34.9 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा) और मिनिमम टेंपरेचर 24.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.7 डिग्री कम) सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी की बात करें नमी का स्तर 98 से 64 प्रतिशत तक रहा.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार टेंपरेचर भले ही 35 डिग्री से कम था, लेकिन हीट इंडेक्स 47 डिग्री होने की वजह गर्मी भी इसी के लेवल पर महसूस हुई. अब बात करते बारिश की. दिल्ली में आज सुबह 8 से शाम 5.30 बजे के दौरान रिज क्षेत्र में 1.8 मिमी, नजफगढ़ में 0.5 मिमी और राजघाट पर 0.1 मिमी हुई. 

यह खबर भी पढ़ें- रूस से अगर तेल खरीदना बंद कर दे भारत तो भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या होगा असर

मंगलवार को पूरा दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो कल यानी मंगलवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे.  इसके साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 24 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में रह-रह कर बारिश हो रही है. बावजूद इसके उमस का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, बारिश के कारण लोगों के सामने जलभराव की विकट स्थिति खड़ी हो जा रही है, जिस वजह से लोगों को घंटों तक जाम में जूझना पड़ रहा है.

Delhi Weather Weather News Hot Weather news in hindi Delhi weather today delhi weather forecast in hindi Weather News in Hindi delhi weather news today weather news in hindi delhi weather today rain delhi weather news today delhi weather tomorrow delhi weather news hindi
Advertisment