Delhi Weather: अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है. इसी के साथ देश के ज्यादातर इलाके गर्मी से झुलसने लगे हैं. राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी भाग में भी तापमान बढ़ने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने की बात कही है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली के तापमान में रविवार से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि उससे पहले हल्की बारिश और आंधी-तूफान के चलते तापमान में गिरावट देखी गई थी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन अब दिल्लीवालों को एक बार फिर से गर्मी से जूझना पड़ेगा.
बुधवार से शुरू होगा लू का दौर
दिल्ली में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में बुधवार से लू का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है. जो उसके अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में आसमान साफ रहा. दिनभर तेज धूप खिली रही.
इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा 37.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 81 से 32 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस आयानगर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री नजफगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तेज धूप खिलेगी. साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं कुछ स्थानों पर तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार से शुक्रवार तक यानी तीन दिनों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है.
कैसी है दिल्ली की हवा की स्थिति
वहीं अगर दिल्ली की हवा की गुणवत्ता की बात करेंगे तो फिलहाल इसमें सुधार देखा जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 198 दर्ज किया गया. जो मध्यम श्रेणी में रहा. जबकि इससे एक दिन पहले यानी रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 178 रहा था. इस तरह से सिर्फ 24 घंटों के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक में 20 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में भी एक्यूआई मध्यम श्रेणी में बना हुआ है.