Delhi Weather: राजधानी में लू के थपेड़े, ऑरेंज अलर्ट जारी, तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंचा

Delhi Weather: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट  जारी किया है. शहर के लोग असहनीय गर्मी से जूझ रहे हैं. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है.

Delhi Weather: भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट  जारी किया है. शहर के लोग असहनीय गर्मी से जूझ रहे हैं. तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Heat Wave

heat wave( social media)

दिल्ली में तापमान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने की संभावना है. आपको बता दें कि मंगलवार को माह का सबसे अधिकतम तापमान सामने आया. यह 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान से औसत से 3.6 डिग्री ज्यादा है. 

Advertisment

45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की उम्मीद

तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब होने के बावजूद,वास्तविक तापमान- या हीट इंडेक्स  47.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा. आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की उम्मीद है. मंगलवार को दिल्ली का तापमान 44.9 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि तापमान करीब 50 डिग्री है. आईएमडी की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में तेजी देखी गई. मंगलवार को सुबह 8:30 बजे तक रिज स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अयानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया

अयानगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पालम में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को इग्नू में  अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अयानगर में 45.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ. दिल्ली का हीट इंडेक्स या नमी के कारण “ऐसा लग रहा है” तापमान 49 डिग्री सेल्सियस था.

सफदरजंग में 43.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज

सफदरजंग में तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं लोधी रोड स्टेशन पर अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा में भी लू की चेतावनी जारी की गई. आईएमडी के अनुसार, हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भीषण लू जैसे हालात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया.

अधिक वर्षा की भविष्यवाणी 

इस बीच, भारत के दक्षिणी और पूर्वोत्तर हिस्सों में आईएमडी ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून   की वजह से अधिक वर्षा की भविष्यवाणी की है. तटीय और आंतरिक कर्नाटक,आंतरिक  केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के इलाकों में अधिक वर्षा होने    की उम्मीद जताई गई है. इस दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम  और त्रिपुरा और ओडिशा जैसे पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी वर्षा होने की संभावना है.

Delhi Weather delhi weather forecast delhi weather forecast in hindi Delhi weather forcast
      
Advertisment