दिल्ली- NCR में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में बारिश से सुहाना हुआ मौसम

पिछले 2-3 दिनों पड़ रही गर्मी में अचानक हुई इस बाऱिश से थोड़ी राहत मिली है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में लोगों ने घरों में ही रहकर मौसम का लुत्फ उठाया.

पिछले 2-3 दिनों पड़ रही गर्मी में अचानक हुई इस बाऱिश से थोड़ी राहत मिली है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में लोगों ने घरों में ही रहकर मौसम का लुत्फ उठाया.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
rain

दिल्ली- NCR में फिर बदला मौसम( Photo Credit : फोटो- ANI)

पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है . आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम सुहाना हो गया है. इस बीच, मौसम विभाग की माने तो पवेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिम विक्षोभ के चलते कई राज्यों में फिर बारिश हो सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से मिलेगी शराब, जानें और कहां-कहां ढील

पिछले 2-3 दिनों पड़ रही गर्मी में अचानक हुई इस बाऱिश से थोड़ी राहत मिली है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में लोगों ने घरों में ही रहकर मौसम का लुत्फ उठाया.

यह भी पढ़ें: आज सेना के तीनों अंग देंगे कोरोना वारियर्स को सलामी, आसमान से होगी पुष्पवर्षा

बता दें इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर इलाकों में 3 दिनों तक झमाझम बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के आसपास विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम (Weather) में भी बदलाव आएगा. मौसम विभाग ने बताया था कि अगले तीन दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावनाएं हैं. पश्चिमी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पानी की बौछारें पड़ सकती हैं.

delhi weather report delhi rain lockdown rain corona rain
      
Advertisment