/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/06/66-mausam.jpg)
दिल्ली में मौसम बदला (फोटो-ANI)
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। यहां शाम तेज आंधी के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है लेकिन अचानक आई धूल भरी आंधी से लोगों को शाम में ऑफ़िस आते वक़्त काफी परेशानी सा सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं धूल भरी आंधी आने से यातायात भी प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर निकलना पड़ा।
In a sudden change of weather change, parts of #Delhi witness dust storm; Visuals from Rajendra Prasad Marg, pic.twitter.com/0TaKEDk5at
— ANI (@ANI) April 6, 2018
Sudden dust storm hits #Delhi; Visuals from Akbar Road pic.twitter.com/xeTblECCzO
— ANI (@ANI) April 6, 2018
वहीं हरियाणा के रेवाड़ी में बादल इस कदर छाया कि शाम चार बजे के आसपास ही सब जगह अंधेरा छा गया। वहीं रेवाड़ी में हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने की भी सूचना है।
बता दे कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पुर्वानुमान व्यक्त किया था।
विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे और आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है।'
गौरतलब है कि लगातार तेज़ बढ़ती गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। लेकिन, इस बारिश के बाद जरूर दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिली है।
और पढ़ें: हरियाणा: पत्नी का आरोप, इस्लाम कुबूल करने से किया इनकार तो पति ने अश्लील फोटो कर दी वायरल
Source : News Nation Bureau