/newsnation/media/media_files/2025/02/18/FtlGOdVtORAHOBRlroIO.jpg)
दिल्ली में चढ़ने लगा पारा Photograph: (Social Media)
Delhi Weather: उत्तर भारत के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी दिल्ली के तापमान में भी तेजी देखने को मिल रही है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में सोमवार इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. सोमवार को राजधानी में तेज धूप खिली और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. जिसके चलते सोमवार का दिन इस सीजना का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा.
दिल्ली में अब कैसा रहेगा मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो मंगलवार (18 सितंबर) को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि सुबह के वक्त हल्का कोहरा दिखाई देगा. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. हालांकि इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार रात और गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार (17 फरवरी) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि इस दौरान न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इससे एक दिन पहले यानी रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
जबकि न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा था. यानी एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई. रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
खराब श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली की हवा
वहीं दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है. एनसीआर में सोमवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया. इसके बाद भी दिल्ली और गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. एनसीआर के बाकी शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 231 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है. इससे एक दिन पहले यानी रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 294 था.