/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/16/djb-office-vandilise-51.jpg)
दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़( Photo Credit : News Nation)
Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ. पार्टी के सांसद, नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में पानी के संकट को लेकर एएपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बीजेपी दिल्ली के कई इलाकों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, एएपी विधायकों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने उनके आवास पहुंचे, लेकिन उनकी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. इस बीच, छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ऑफिस में अज्ञात हमलावरों ने तोड़फोड़ की.
अज्ञात हमलावरों ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस की खिड़कियों को तोड़ दिया. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजेपी के ऑफिस के अंदर चारों ओर कांच बिखरे हुए पड़े हैं. साथ ही फर्श पर मिट्टी के टूटे हुए बर्तनों के टुकड़े भी दिखते हैं. वहीं द्वारका में नल से पानी लेने को लेकर में हुए विवाद में तीन लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यहां देखें- DJB ऑफिस में तोड़फोड़ का वीडियो
#WATCH | Delhi Jal Board office vandalised by unidentified people in Chhatarpur area. pic.twitter.com/oRzPS0oeNA
— ANI (@ANI) June 16, 2024
BJP ने की DJB ऑफिस में तोड़फोड़ की निंदा
छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में हुई तोड़फोड़ की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने पानी की कमी से परेशन लोगों के गुस्से के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ किए जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'जब लोग गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने लोगों को कंट्रोल किया. यह सरकार और लोगों की संपत्ति है. इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं.'
#WATCH | Delhi: BJP leader Ramesh Bidhuri says, "It is natural. The people can do anything when they are angry. I am grateful to the BJP workers who controlled those people... It is the government's and people's property. There is no benefit in damaging this property..." https://t.co/SV56c5VoOPpic.twitter.com/Cswtx1IO0x
— ANI (@ANI) June 16, 2024
'...यह भ्रष्ट सरकार है'
रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा, '...यह भ्रष्ट सरकार है. दिल्ली जल बोर्ड में कोई ऑडिट नहीं हुआ है. यह 70,000 करोड़ रुपये के घाटे में है. यह भ्रष्ट सरकार है.'
जल मंत्री से मिलने पहुंचे AAP विधायक
वहीं, एएपी के विधायक दिलीप पांडे दिल्ली में बढ़ते पानी के संकट को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. उनके साथ विधायक राजेंद्र पाल गौतम, विधायक राखी बिड़ला और अन्य एएपी नेता थे. आप विधायक दिलीप पांडे ने बताया, 'हम दिल्ली में जल संकट के मुद्दे का समाधान खोजने के लिए मंत्री सीआर पाटिल से मिलने आए थे. हमें पता चला कि वह यहां नहीं हैं और हम आज उनसे नहीं मिल पाएंगे. अगर जल शक्ति मंत्री अंतरराज्यीय समन्वय करते हैं, तो पानी की कमी की समस्या कम हो जाएगी.'
बीजेपी का 'मटका फोड़' प्रदर्शन
दिल्ली में पानी के सकंट को लेकर बीजेपी ने सुबह से आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. बीजेपी ने दिल्ली में जगह-जगह 'मटका फोड़' प्रदर्शन कर रहे हैं. नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया. उनका कहना है कि, 'दिल्ली में पानी कमी कोई नेचुरल प्रोब्लम नहीं है, इसे AAP ने पैदा किया है. दिल्ली में पर्याप्त पानी है, और हरियाणा सहमति से अधिक पानी छोड़ रहा है. केवल 10 वर्षों में, AAP ने दिल्ली जल बोर्ड को 2013 में 600 करोड़ रुपये के मुनाफे से 2024 में 73000 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंचा दिया है.'
Source : News Nation Bureau