Delhi Violence: AAP पार्षद ताहिर हुसैन की छत पर मिले पेट्रोल बम, तेजाब की बोतलें और गुलेल बम

करावल नगर के खजूरी खास इलाके में बनी इस बिल्डिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगो का कहन है कि ये बिल्डिंग आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन का है और आरोप लगाया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग से ना सिर्फ पथराव हुआ बल्कि पेट्रोल बम भी मारे गए

करावल नगर के खजूरी खास इलाके में बनी इस बिल्डिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगो का कहन है कि ये बिल्डिंग आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन का है और आरोप लगाया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग से ना सिर्फ पथराव हुआ बल्कि पेट्रोल बम भी मारे गए

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Delhi Violence: AAP पार्षद ताहिर हुसैन की छत पर मिले पेट्रोल बम, तेजाब की बोतलें और गुलेल बम

ताहिर हुसैन की छत पर मिले पेट्रोल बम( Photo Credit : फोटो- ट्विटर)

आम आदमा पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के घर से कई ऐसी चीजें बरामद की गई है जिससे अब उन पर लगे सही साबित होते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को न्यूज नेशन की टीम उस घर की छत पर पहुंच गई जहां से पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए जा रहे थे. न्यूज नेशन की टीम को छत से भारी मात्रा में पत्थर, ईंटे और बोतले मिली हैं. इसके अलावा पेट्रोल बम और तेजाब भी बरामद किए गए हैं. बाताया जा रहा है कि ये घर आप पार्षद ताहिर हुसैन का है. इस छत से कई गुलेल बम भी बरामद किए गए हैं.

Advertisment

दरअसल करावल नगर के खजूरी खास इलाके में बनी इस बिल्डिंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोगो का कहन है कि ये बिल्डिंग आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन का है और आरोप लगाया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग से ना सिर्फ पथराव हुआ बल्कि पेट्रोल बम भी मारे गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर भावुक हुईं ममता बनर्जी, कविता लिखकर बयां किया दर्द

बता दें, इससे पहले बताया जा रहा था कि एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ताहिर हुसैन को हिंसा कर रहे युवकों के साथ डंडा लेते हुए देखा जा सकता था. ये वीडियो बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की तरफ से शेयर किया गया था. उनका दावा था कि इस वीडियो में छत पर मरून स्वेटर में दिख रहा शख्स आप पार्षद ताहिर हुसैन है. उन्होंने ट्वीट किया, हम तो शुरू से कह रहे है की इन दंगो में कही ना कही आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं. इस वीडिओ में साफ नज़र आ रहा है निगम पार्षद ताहिर के घर से पेट्रोल बम फेंके जा रहे है. शक है IB अफ़सर #Ankit की हत्या में इन लोगों का हाथ है.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा मामले पर आज फिर होगी HC में सुनवाई, जवाब दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस

कौन ताहिर हुसैन?

माय नेता डॉटकॉम पर मिली जानकारी के मुताबिक, ताहिर हुसैन साल 2017 में निर्वाचन क्षेत्र 059-E-नेहरू विहार से आप के टिकट पर पार्षद बने थे. इसके अलावा वो पेशे से बिजनेसमैन है और उन्होंने अपनी संपत्ति 18 करोड़ घोषित की है. इस पर दी गई जानकारी की माने तो ताहिर पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. वहीं अंकित शर्मा के भाई ने एक चैनल से कहा, 'ये सीएए - एनआरसी के नाम पर जो लोगों को मार रहे हैं, उसे बंद करें. मेरा घर तो बर्बाद हो गया।. वो ड्यूटी से आ रहे थे. साढ़े चार बजे उन्हें गली के बाहर ले गए. खींच कर ले गए. निगम पार्षद के लोग उस मकान में लेकर गए. चार को लेकर गए। तीन की बॉडी मिल चुकी है. एक की नहीं मिली है.

Disclaimer : News State किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करता है. हिंसा का रास्‍ता किसी भी सभ्‍य समाज के लिए बहुत खतरनाक होता है. हिंसा का रास्‍ता अख्‍तियार करके कोई भी समाज अपने उद्देश्‍यों को प्राप्‍त नहीं कर सकता. हमारी कोशिश आप तक सिर्फ और सिर्फ सूचनाएं पहुंचाना है. इसमें किसी भी तरह के राग, द्वेष की कोई भावना नहीं है. देश-दुनिया की खबरों के लिए आप क्‍लिक करें www.newsstate.com

AAP delhi-violence Petrol Bomb Tahir hussain karawal nagar
      
Advertisment