/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/16/manoj-19.jpg)
प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं( Photo Credit : ट्वीटर)
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ दिल्ली में फैली हिंसा के दूसरे दिन सोमवार को मेट्रो की व्यवस्था सुचारू कर दी गई. मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट खुल गए हैं. उधर, रात में डिटेन किए गए छात्रों को सुबह होने से पहले ही छोड़ दिया गया. एक दिन पहले कालिंदी कुंज से शुरू हुई हिंसा जामिया नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी तक पहुंच गई थी. इस दौरान पुलिसवालों पर हमले किए गए. डीटीसी की तीन बसों को फूंक दिया गया और कुछ बाइकों में भी आग लगा दी गई. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों समेत कई पुलिसवाले घायल हुए हैं. एक पुलिसवाले की आईसीयू में होने की बात कही जा रही है. हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने साउथ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
Eastern Railway: 20 trains cancelled&3 trains short-terminated/short-originated, in view of the ongoing agitation and lawℴ problem on Krishnanagar–Lalgola section of Sealdah Division,New Farakka-Azimganj section of Malda Division of Eastern Railway∈ NF Railway system
— ANI (@ANI) December 16, 2019
पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन के कृष्णानगर-लालगोला सेक्शन ने बताया कि पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के न्यू फरक्का-अजीमगंज सेक्शन और एनएफ रेलवे सिस्टम में चल रही आंदोलन और कानून-व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने के लिए तैयार की जा रही है - सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी.
Source : News Nation Bureau