Advertisment

दंगाइयों ने अंकित शर्मा पर चाकू से किए 400 वार, सिर्फ इसलिए...

दिल्ली दंगों (Delhi Violence) में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) को लेकर बीजेपी खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी नेताओं ने अंकित शर्मा की हत्या की कड़ी निंदा की है.

Advertisment
author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
ankit sharma

आईबी अधिकारी अंकित शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली दंगों (Delhi Violence) में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) को लेकर बीजेपी खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी नेताओं ने अंकित शर्मा की हत्या की कड़ी निंदा की है. बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने ट्वीट कर कहा कि 'वो 400 चाकू अंकित शर्मा पर नही चलाये गए गए है, 100 करोड़ हिन्दुओं की छाती पर चलाये गए है. अंकित शर्मा ने कोई उनकी जमीन मारी थी क्या ? कर्जा लिया था क्या ? कोई निजी झगड़ा था क्या? नहीं, अंकित का जुर्म ये था कि वो हिन्दू था जिसके कारण जिहादीयों ने उसकी हत्या की. क्योंकि वो हिन्दू था'.

Advertisment

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि अंकित शर्मा को सिर्फ इसलिए मारा गया क्योंकि वो हिंदू था. गौरतलब है कि अंकित शर्मा की दंगाईयों ने चाकू के गोदकर हत्या कर दी थी. उसका शव एक नाले से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अंकित शर्मा को चाकुओं से बुरी तरह दोगा गया था. उसके शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं था जहां चाकू से बार न किए गए हो. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Delhi Violence Live Updates: दिल्ली हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत, NCW हेड करेंगी जाफराबाद का दौरा

Advertisment

दोषियों को मिले फांसी
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दोगनी सजा मतलब अब ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साज़िशकर्ताओं को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. 400 बार चाकू से गोदना एक IB अफ़सर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया.

Advertisment

delhi-police IB Officer Ankit Sharma Delhi violence live updates
Advertisment
Advertisment