/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/07/delhipolice-81.jpg)
Delhi Police ( Photo Credit : Social Media)
Delhi University: दिल्ली युनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके पूरे साउथ कैंपस में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई है. पुलिस सूचना मिलते ही आनन-फानन में रामलाल कॉलेज पहुंच गई. इसके बाद पूरे कॉलेज को खाली करा लिया गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ये धमकी भरा फोन गुरुवार 7 मार्च को सुबह 9.34 बजे आया है. पुलिस के साथ वहां एम्बुलेंस, बम डिस्पोजल, वहां पहुंची और जांच की में जुट गई.
गुरुवार 7 मार्च की सुबह 9.43 बजे राम लाल आनंद कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आपको बता दें कि ये कॉलेज साउथ कैंपस में है. इससे बार पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद तुरत दिल्ली पुलिस कॉलेज कैंपस पहुंच गई. इसके साथ ही वहां एम्बुलेंस, बम डिस्पोजल स्कॉइड की टीम भी पहुंच गई. इसके बाद पूरे कॉलेज से सभी छात्राओं, कर्मचारियों हो हटाकर पूरे एरिया को खाली करा लिया गया है.
#WATCH | Delhi: On a bomb threat call received via WhatsApp by the staff of Ram Lal College, DCP South West Rohit Meena says, "The college administration immediately informed us. Our teams reached the college and we thoroughly searched the whole college campus after evacuating… pic.twitter.com/t0c4gJ2ec5
— ANI (@ANI) March 7, 2024
दिल्ली पुलिस का बयान
इस मामले पर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है. दिल्ली पुलिस के साउथ वेस्ट एरिया के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि कॉलेज की ओर से सुबह 9.43 बजे सूचना मिली कि किसी ने रामलाल कॉलेज को बम से उड़ाने की बात की है. डीसीपी ने आगे कहा कि पुलिस की टीम मौकेस्थल पर पहुंच गई है और पूरे कॉलेज कैंपस की जांच की जा रही है. हालांकि, इस जांच के दौरान कोई बम अभी तक नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच की कर रही है कि ये बम की धमकी देने वाला कौन है.
Source : News Nation Bureau