Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय की मशहूर पंडित जी कैंटीन में देर रात आग गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि पूरी कैंटीन और उसमें मौजूद सारा सामान भी चपेट में आने से जलकर राख हो गया.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पंडित जी कैंटीन में गुरुवार देर रात यह घटना हुई है. आग इतनी भयानक थी कि पूरी कैंटीन जलकर राख हो गई. फिलहाल, आग लगने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया.
इस खबर को लेकर अपडेट जारी है...