दिल्ली को मिला ‘दुनिया के अजूबों’वाला पार्क, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

व्यस्कों को 50 रुपये और 3-12 साल के बच्चों को 25 रुपये मूल्य की टिकट खरीदनी होगी

व्यस्कों को 50 रुपये और 3-12 साल के बच्चों को 25 रुपये मूल्य की टिकट खरीदनी होगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली को मिला ‘दुनिया के अजूबों’वाला पार्क, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

औद्योगिक एवं अन्य तरह के 150 टन कचरों का इस्तेमाल करके दिल्ली के एक थीम पार्क में 60 फुट के एफिल टावर और 20 फुट के ताजमहल सहित दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृति बनाई गई है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ का उद्घाटन किया. यह पार्क सराय काले खां क्षेत्र में सात एकड़ में फैला है.गृहमंत्री ने कहा कि यह पार्क दूसरों के लिए उदाहरण है और पहली बार कचरे का इस्तेमाल धन कमाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों के व्यवहार में परिवर्तन के लिए प्रयास किए जाने चाहिए और कचरे के निस्तारण के लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.

Advertisment

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने बताया कि पार्क में ताजमहल (20 फुट), गीजा के महान पिरामिड (18 फुट), एफिल टॉवर (60 फुट), पीसा की झुकी हुई मीनार (25 फुट), रियो डी जेनेरियो का क्राइस्ट द रिडिमर (25 फुट), रोम का क्लोजियम (15 फुट), न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (30 फुट) शामिल हैं.इस पार्क का निर्माण दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कचरे का प्रसंस्करण करके शहर की सुंदरता बढ़ाने की पहल के रूप में किया है.

अधिकारी ने बताया, ‘सातों प्रतिकृतियों का निर्माण ऑटोमोबाइल कचरे और पंखों, छड़ी, लोहे की चादरें, नट-बोल्ट, साइकिल और मोटरसाइकिल सहित कई अन्य तरह के धातुओं के कचरे से किया गया है. इस पार्क में आने वाले व्यस्क लोगों को 50 रुपये और 3-12 साल के बच्चों को 25 रुपये मूल्य की टिकट खरीदनी होगी. वहीं तीन साल से कम उम्र के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों, नगर निगम के स्कूल के छात्रों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है.

Source : PTI

delhi rajnath-singh home-minister ताजमहल TajMahal Eiffel Tower SDMC Statue of Liberty ajooba park roam clausium the christ redeemar एफिल टावर वेस्ट टू वंडर पार्क
      
Advertisment