/newsnation/media/media_files/2026/01/05/delhi-police-2026-01-05-20-04-33.jpg)
Delhi Triple Murder Case: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों मां, बहन और नाबालिग भाई की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर और सन्नाटे का माहौल है.
खुद थाने पहुंचकर किया जुर्म कबूल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 5 बजे यशवीर सिंह नाम का युवक लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसने आर्थिक परेशानियों से तंग आकर अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है. आरोपी की बात सुनकर पुलिस तुरंत हरकत में आई और बताए गए पते पर टीम भेजी गई.
घर में मिले तीनों के शव
जब पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची, तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था. घर के भीतर उसकी मां कविता (46 वर्ष), बहन मेघना (24 वर्ष) और भाई मुकुल (14 वर्ष) मृत अवस्था में पाए गए. पुलिस ने तुरंत तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि हो सके.
इलाके में फैली दहशत
ट्रिपल मर्डर की खबर फैलते ही लक्ष्मी नगर और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार आमतौर पर शांत रहता था और किसी को इस तरह की घटना की आशंका नहीं थी. लोग सहमे हुए हैं और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक बेटा अपने ही परिवार का दुश्मन बन गया.
आर्थिक तंगी बताई जा रही वजह
प्रारंभिक जांच में आरोपी ने हत्या की वजह गंभीर आर्थिक संकट को बताया है. पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है कि परिवार किन परिस्थितियों से गुजर रहा था और क्या किसी तरह का मानसिक दबाव या अन्य कारण इस घटना के पीछे जिम्मेदार थे. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने शुरू की विस्तृत जांच
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सकेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us