Delhi Traffic Alert: दिल्ली के इन इलाकों में लग सकता है भीषण जाम, अगले 6 दिनों के लिए जारी किया ट्रैफिक अलर्ट

Delhi Traffic Alert: दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले एक सप्ताह तक डायवर्जन लागू रहेगा. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

Delhi Traffic Alert: दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले एक सप्ताह तक डायवर्जन लागू रहेगा. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Traffic Alert

दिल्ली के इन इलाकों झेलना पड़ सकता है जाम Photograph: (ANI)

Delhi Traffic Alert: राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले एक सप्ताह तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है. जिसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अगर आप भी दिल्ली में अगले 6 दिनों तक कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं. तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी को जरूर पढ़ लें, उसके बाद भी अपना प्लान बनाएं. वरना आपको दिल्ली के जाम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 20 नवंबर से 25 नवंबर पर एडवाइजरी जारी की है.

Advertisment

जानें किस समय लागू रहेगी ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, 20 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक राजधानी के कई इलाकों में जाम की समस्या हो सकती है. जिसके लिए  इन दिनों शाम 4 बजे से लेकर रात 11 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा. जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. इस दौरान छत्ता रेल चौक और दिल्ली गेट की तरफ आने वाले ट्रैफिक को और नेताजी सुभाष मार्ग आने वाली बसों और कमर्शियल गाड़ियों को छत्ता रेल चौक, जीपीओ चौक, दिल्ली गेट चौक से रिंग रोड की तरफ मोड़ जाएगा.

जानें क्या है डाइवर्जन की वजह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के चलते लाल किले पर 20 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में कई वीवीआईपी समेत बड़ी तादाद में लोगों के आने की संभावना है. इसलिए भीड़-भाड़ से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इलाके में डायवर्जन लागू किया है.

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अगले एक सप्ताह तक लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर छत्ता रेल चौक, शांति वन चौक, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग, हनुमान मंदिर क्रासिंग, दिल्ली गेट और जीपीओ चौक पर भी डायवर्जन लागू किए जा सकता है. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से चंदगीराम अखाड़ा), लोथियन रोड, एसपीएम मार्ग और बुलेवार्ड रोड की पर न जाएं. इस दौरान यात्री पुस्ता रोड, विकास मार्ग, सलीमगढ़ बाईपास और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisment