/newsnation/media/media_files/2025/09/30/delhi-traffic-police-advisory-2025-09-30-16-27-52.jpg)
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस न्यू रुट्स Photograph: (ANI/Delhipolicetraffic)
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा को लेकर ट्रैफिक में बड़े बदवाल किए हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली के किसी भी इलाके में हैं तो ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, सी.आर. पार्क इलाके में दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शाम 3 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कई रूट्स पर प्रतिबंध और डायवर्जन लागू करने का ऐलान किया है.
किस रास्तों में होगा असर?
सबसे अधिक परेशानी Outer Ring Road (पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जे.बी. टिटो मार्ग, इंदर मोहन भारद्वाज मार्ग और सी.आर. पार्क मेन रोड पर रहने वाली है. इन इलाकों में ट्रैफिक धीमा रहेगा और कई जगह से गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा.
पूरी तरह बंद रहेंगे ये रास्ते
गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और सी.आर. पार्क व ग्रेटर कैलाश-II की इंटरनल सड़कों पर आम ट्रैफिक बिल्कुल बंद रहेगा. यानी इन रूट्स पर जाने की कोशिश भी न करें.
कहां होंगे डायवर्जन?
आउटर रिंग रोड के कई फ्लाईओवर पंचशील, IIT और नेहरू प्लेस के नीचे से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. यह नियम सिर्फ छोटी गाड़ियों पर ही नहीं बल्कि LGVs और HGVs जैसी बड़ी गाड़ियों पर भी लागू होगा.
ये हैं विकल्प वाले रूट्स
- एम.जी. रोड
- औरोबिंदो मार्ग
- मथुरा रोड
- लाला लाजपत राय मार्ग
- महरौली-बदरपुर (MB) रोड
इन रास्तों से सफर करना आज अधिक आसान रहेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि लोग जहां तक हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और निजी गाड़ियों से सी.आर.पार्क व आसपास के क्षेत्रों में न निकलें. साथ ही, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर लगातार अपडेट लेते रहें ताकि उन्हें अचानक जाम का सामना न करना पड़े.
आज शाम होगी भारी ट्रैफिक
आज शाम से लेकर आधी रात तक दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों में ट्रैफिक की स्थिति चुनौतीपूर्ण रहने वाली है. पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ और वीआईपी आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने जो प्लान बनाया है, उसका पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. थोड़ी सावधानी और समझदारी से आप न सिर्फ अपनी यात्रा को आसान बना सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी परेशानी से बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार