Delhi Traffic Advisory On Dusshera: दशहरे पर घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एजवाइजरी, जानिए कौन से रास्ते रहेंगे बंद

Delhi Traffic Advisory On Dusshera: देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत यानी दशहरा त्योहार की धूम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष दशहरे का त्योहार  धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Delhi Traffic Advisory On Dusshera: देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत यानी दशहरा त्योहार की धूम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष दशहरे का त्योहार  धूमधाम से मनाया जा रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi traffic Advisory on Dussehra

Delhi Traffic Advisory On Dusshera: देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत यानी दशहरा त्योहार की धूम है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष दशहरे का त्योहार  धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि त्योहार को लेकर आम जनता को असुविधा हो सकती है. ये असुविधा कुछ रूट्स पर यानी रास्तों पर होने की संभावना है. ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर निकलने वाले हैं तो पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी यानी दिशा निर्देशों को जरूर देख लें. इससे आप होने वाली असुविधा से बच सकेंगे. 

Advertisment

दरअसल दशहरा पर पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है.  हर साल की तरह इस बार भी शहर भर में रामलीला, रावण दहन और मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इन आयोजनों के चलते भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है. यदि आप 2 अक्टूबर की शाम से लेकर रात तक बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. 

दोपहर 3 से रात 12 बजे तक कुछ रूट्स रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दशहरे के दिन दोपहर 3 बजे से लेकर रात 12 बजे तक कई अहम सड़कों पर ट्रैफिक रोका जाएगा. खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां रावण दहन, रामलीला मैदान या मेला आयोजनों की योजना है. 

इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी:

- रेड फोर्ट के आसपास

- रामलीला मैदान, करोल बाग

- सुभाष पार्क, झंडेवालान

- पीतमपुरा, जनकपुरी, द्वारका, रोहिणी और लक्ष्मी नगर जैसे रिहायशी क्षेत्र जहां रामलीलाएं आयोजित होती हैं. 

dp traffic advisory

इस रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं और वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें. जिन यात्रियों को आवश्यक काम के लिए निकलना है, उनके लिए वैकल्पिक रूट्स की जानकारी ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाई गई है. 

जैसे-  आईटीओ की जगह मंडी हाउस मार्ग का इस्तेमाल करें. वहीं  कश्मीरी गेट से जाने वालों को रिंग रोड से डायवर्ट किया जाएगा.  इसके अलावा जनकपुरी की ओर जाने वालों के लिए नजफगढ़ रोड वैकल्पिक रहेगा.  

पार्किंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो और बसों का अधिक उपयोग करने की सलाह दी है. इसके अलावा, आयोजनों के पास अस्थायी पार्किंग व्यवस्था भी की गई है ताकि लोग आसानी से अपने वाहन पार्क कर सकें.

ट्रैफिक अलर्ट से रहें अपडेट

लोगों को सलाह दी गई है कि वे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के X और वेबसाइट पर जारी किए गए Live Traffic Updates को चेक करते रहें. इससे न केवल सफर आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी. 

नोएडा वाले भी ध्यान दें

दशहरे के मौके पर नोएडा निवासियों के लिए भी यूपी पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत गुरुवार यानी 2 अक्टूबर को सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-62 और सेक्टर 46 में रामलीला स्थल के पास सड़कों पर वाहनों के रास्ते बदले गए हैं. ऐसे में यहां से गुजरने वाले वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. दोपहर 2 बजे से देर रात ये व्यवस्था लागू रहेगी. 

कोई दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

यूपी पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. दशहरा पर किसी भी तरह का दिक्कत हो तो लोग इस हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - देशभर में मनाया जा रहा है दशहरा पर्व, आज किया जाएगा रावण दहन

Noida Traffic Advisory delhi traffic advisory updates dussehra 2025 Delhi Traffic Advisory
Advertisment