/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/05/85-kapilmishra.jpg)
File Photo- Getty images
गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली की झांकी को शामिल न किये जाने की अटकलों के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इन अटकलों को गलत करार दिया है।
ऐसी खबरें आ रही थीं कि केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किये जाने के लिये भेजी गई दिल्ली की झांकी को खारिज कर दिया है।
लेकिन पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया है कि रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल किये जाने को हरी झंडी दे दी है। तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद दिल्ली की झांकी एक बार फिर परेड में शामिल होगी।
झांकी में दिल्ली सरकार की तरफ से शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधार, प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर तैयार किए जा रहे मॉडल स्कूलों को मुख्य तौर पर दिखाया जाएगा।
ख़ास बात यह है की चयन की प्रक्रिया 15 अगस्त से ही शुरू हो जाती है। सभी प्रोग्राम को रक्षा मंत्रालय से इजाज़त मिलने के बाद ही आगे भेजा जाता है।
Here is the confirmation from Ministry of Defense conforming participation of Delhi in Republic Day pic.twitter.com/MDUHANcYXv
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) January 5, 2017
कपिल मिश्रा ने साथ ही यह भी कहा है कि रक्षा मंत्रालय ने भी दिल्ली की झांकी को परेड में शामिल न किये जाने संबंधी खबरों को अफवाह करार दिया है।