/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/26/delhi-fire-35.jpg)
delhi fire( Photo Credit : File Pic)
Delhi: दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में हुई बड़ी दुर्घटना को अभी कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि राजधानी के एक और इलाके में आग लगने से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, राजधानी के कृष्णा नगर के एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. चार मंजिला इमारत की पार्किंग में खड़ी बाइकों में लगी आग बिल्डिंग की पहली मंजिल तक फैल गई और फिर आग ने पूरे घर को ही अपनी चपेट में ले लिया.
#UPDATE | Three people died and three were injured after a fire broke out at a building in Delhi's Krishna Nagar, at around 2 am today. Seven people were rescued safely by the DFS unit.
All three injured have been admitted to hospital for treatment. https://t.co/i1yZcNzdMR
— ANI (@ANI) May 26, 2024
दिल्ली पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात कृष्णा नगर के बैंक ऑफ इंडिया के करीब गली नंबर एक में छाछी बिल्डिंग में यह दुर्घटना घटी. आग इतनी भयंकर थी कि लोगों की चीख निकल गईं. बिल्डिंग से उठती आग की लपटें और धुंए का गुबार देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए. इस हादसे में जलकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह से काबू पाया.
#WATCH | Delhi: A fire broke out at a residential building in Azad Nagar West, Shahdara.
Further details awaited. pic.twitter.com/8WZbo6kPlb
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में मकान की पहली मंजिल से एक शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान 66 वर्षीय परमिला शाद के रूप में हुई है. इसके साथ ही केशव शर्मी (18) और अंजू शर्मा (34) को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा 41 साल के देवेंद्र को गंभीर हालत में मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जबकि रुचिका और सोनम साद को हेडगेवार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Source : News Nation Bureau