दिल्ली में तीसरे चरण का सीरो सर्वे आज से शुरू, एक हफ्ते में पूरी होगी प्रक्रिया

दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीसरा चरण में सीरो सर्वे का सभी वार्डों में किया जाएगा.

दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीसरा चरण में सीरो सर्वे का सभी वार्डों में किया जाएगा.

author-image
Aditi Sharma
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में तीसरे चरण का सीरो सर्वे आज से शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीसरा चरण में सीरो सर्वे का सभी वार्डों में किया जाएगा. इस बार सैंपल का साइज 17 हजार होगा. सत्येंद्र जैन ने बताया है कि सैंपल लेने की प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरी होगी जिसके बाद 7-10 दिन इसको प्रोसेस करने में लगेंगे.

Advertisment

बता दें, इससे पहले दिल्ली में दो बार सीरो सर्वे हो चुके हैं. तीसरे चरण में इकट्ठा किए जाने वाले सैंपलों की संख्या दूसरे चरण में इकट्ठा किए गए सैंपलों से ज्यादा होगी हालांकि पहले चरण के मुकाबले इसकी संख्या कम होगी.

बता दें, सीरो सर्वे सीरम टेस्ट होता है जिससे ये पता लगाया जाता है कि किसी व्यक्ति के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी है या नहीं.

Source : News Nation Bureau

delhi Health Minister Satyendra Jain Sero survey
      
Advertisment