/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/25/coronavirusindianambessyy-975-36.jpg)
दिल्ली में तीसरे चरण का सीरो सर्वे आज से शुरू( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में सीरो सर्वे का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीसरा चरण में सीरो सर्वे का सभी वार्डों में किया जाएगा. इस बार सैंपल का साइज 17 हजार होगा. सत्येंद्र जैन ने बताया है कि सैंपल लेने की प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरी होगी जिसके बाद 7-10 दिन इसको प्रोसेस करने में लगेंगे.
The third phase of sero-survey is beginning today. This time it is being done on a ward-wise basis. The sample size is 17,000. Sampling will be complete within a week and it will take 7-10 days after that to process it: Delhi Health Minister Satyendar Jain. #COVID19pic.twitter.com/OC5eiBpyVj
— ANI (@ANI) September 1, 2020
बता दें, इससे पहले दिल्ली में दो बार सीरो सर्वे हो चुके हैं. तीसरे चरण में इकट्ठा किए जाने वाले सैंपलों की संख्या दूसरे चरण में इकट्ठा किए गए सैंपलों से ज्यादा होगी हालांकि पहले चरण के मुकाबले इसकी संख्या कम होगी.
बता दें, सीरो सर्वे सीरम टेस्ट होता है जिससे ये पता लगाया जाता है कि किसी व्यक्ति के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज विकसित हो चुकी है या नहीं.
Source : News Nation Bureau