दिल्ली : 'पीक आवर' में महंगी होगी बिजली, सरकार लागू करने जा रही ये नियम

ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''पीक आवर में बिजली की मांग बढ़ जाती है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दिल्ली : 'पीक आवर' में महंगी होगी बिजली, सरकार लागू करने जा रही ये नियम

दिल्ली सरकार बिजली के स्मार्ट मीटर के जरिये डायनेमिक मूल्य व्यवस्था लागू करने जा रही है,

दिल्ली सरकार बिजली के स्मार्ट मीटर के जरिये डायनेमिक मूल्य व्यवस्था लागू करने जा रही है, जिसमें पीक ऑवर में उपभोक्ताओं को बिजली की ज्यादा कीमत देनी होगी. ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''पीक आवर में बिजली की मांग बढ़ जाती है. इसलिए, बिजली वितरण कंपनियों को ज्यादा कीमत पर बिजली खरीदनी पड़ती है. स्मार्ट मीटर के जरिये पीक आवर के दौरान उपभोक्ताओं की बिजली खपत रिकॉर्ड की जा सकेगी और उसके अनुसार उन्हें चार्ज किया जा सकेगा. श्री सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् को शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर वाली बिजली वितरण कंपनी का प्रमाणपत्र दिया और स्मार्ट मीटर को ग्राहकों के स्मार्टफोन से जोडऩे के लिए एक ऐप एनडीएमसी-311 लांच किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोहरे के कारण देरी से पहुंचीं ट्रेनें, उड़ानों में भी देरी

इस ऐप की मदद से ग्राहक अपनी मासिक, दैनिक तथा प्रति घंटे की बिजली की खपत जान सकेंगे और उसका प्रबंधन कर सकेंगे. प्रीपेड स्मार्ट मीटर होने की स्थिति में वे यह भी देख सकेंगे कि उनके खाते में कितने पैसे शेष हैं. श्री सिंह ने कहा कि अब ग्राहक अपने स्मार्ट फोन पर ही बिजली की खपत देख सकेंगे. पीक ऑवर के लिए बिजली की ज्यादा कीमत होने से उस दौरान खपत कम करने में मदद मिलेगी.

इससे दिन के किसी एक समय में अचानक मांग बढऩे की संभावना भी कम रह जायेगी. ग्राहक पीक ऑवर में बिजली बचाने और अन्य समय में ज्यादातर खर्च करने के लिए प्रोत्साहित होगा. उन्होंने कहा 'सरकार ने तीन साल में देश के सभी मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदलने की योजना बनायी है. हम ऊर्जा उपभोग की पूरी परिकल्पना बदल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Light Peak hour Energy Minister Light Bill smart metter power Energy Minister R.K. singh
      
Advertisment