दिल्ली में कुछ शरारतीतत्व ने सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मार डाला. सब इंस्पेक्टर राजकुमार विवेक विहार के कस्तूरबा नगर का रहने वाला था. उनके परिजनों के अनुसार राजकुमार रात में खाना खाने के बाद टहलने के लिए गया था. तभी कुछ शरारतीतत्व से झड़प हो गई. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस क्षेत्र में स्थायी रूप से पहरेदार तैनात किया था. जहां ये अपराधी लोग रहते हैं. जिसकी मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.