/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/POLICE-45.jpg)
दिल्ली सब इंस्पेक्टर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार (फोटो- एएनआई)
दिल्ली में कुछ शरारतीतत्व ने सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मार डाला. सब इंस्पेक्टर राजकुमार विवेक विहार के कस्तूरबा नगर का रहने वाला था. उनके परिजनों के अनुसार राजकुमार रात में खाना खाने के बाद टहलने के लिए गया था. तभी कुछ शरारतीतत्व से झड़प हो गई. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस क्षेत्र में स्थायी रूप से पहरेदार तैनात किया था. जहां ये अपराधी लोग रहते हैं. जिसकी मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi: Sub-Inspector Rajkumar killed last night in Kasturba Nagar, Vivek Vihar. According to his family,he had gone for a walk after dinner when he had a fight with some miscreants because police had set up a permanent picket in the area where bootleggers live. Accused arrested. pic.twitter.com/bJE4xZQZdi
— ANI (@ANI) May 20, 2019
आरोपी ने कैंची से गले पर किया वार
मृतक एसआई राजकुमार की पत्नी शशि बाला ने कहा कि इलाके में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होती है. मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले लोग पिछले 15 दिनों से उनकी हत्या की साजिश रच रहे थे. रात को 9:30 बजे उनके पति ने घर में खाना खाया है, उसके बाद टहलने के लिए बाहर गए थे. घर की पिछली गली में जैसे ही उनके पति पहुंचे तभी विजय उर्फ भूरी ने उनका रास्ता रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. एक डॉक्टर की दुकान से कैंची उठाकर उनके गले पर मार दी. वहां उपस्थित लोगों ने बड़ी मुश्किल से भूरी से उन्हें बचाया. इसके बाद उनके पति अपनी स्कूटी लेकर विवेक विहार थाने में शिकायत करने जा रहे थे, तभी स्कूटी लेकर सड़क पर गिर गए. परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
HIGHLIGHTS
- सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मार डाला
- दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- अपराधियों के हौसले बुलंद