Jamia Protest: जामिया में छात्रों ने की नारेबाजी, VC दफ्तर का किया घेराव

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई हिंसा के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर आज यानि कि सोमवार को छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Jamia Protest: जामिया में छात्रों ने की नारेबाजी, VC दफ्तर का किया घेराव

Jamia Protest( Photo Credit : (फोटो-ANI))

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई हिंसा के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर आज यानि कि सोमवार को छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव किया है.  बता दें कि सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया में हिंसक झड़प हुई थी साथ ही यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में भी तोड़फोड़ की गई थी. इसके साथ ही छात्रों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की थी. इसके साथ ही छात्रों ने परीक्षा की तारीखों के पुनर्निर्धारण की भी मांग की है.

Advertisment

 छात्रों के करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद वीसी नजमा अख्तर बाहर आईं और उन्होंने छात्रों के सारे सवालों के जवाब दिया. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध के बाद वीसी नजमा अख्तर ने कहा कि हमने जामिया हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिसीव नहीं की. हम इससे आगे कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि हम सरकारी कर्मचारी हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में हमने सरकार के सामने भी आपत्ति दर्ज कराई है. अगर जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Protest Jamia Milia Islamia delhi Jamia University Jamia VC students protest Jamia Protest
      
Advertisment