टैंकर पर पथराव करना पड़ा भारी, संगम विहार में ऐसे मिनटों में युवक ने दम तोड़ा 

दिल्ली के संगम विहार में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां पर टैंकर वाले से भिड़ने के दौरान युवकों ने उस पर पथराव कर दिया. भागने के चक्कर में टैंकर ने गाड़ी युवक पर चढ़ाई 

दिल्ली के संगम विहार में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां पर टैंकर वाले से भिड़ने के दौरान युवकों ने उस पर पथराव कर दिया. भागने के चक्कर में टैंकर ने गाड़ी युवक पर चढ़ाई 

author-image
Mohit Saxena
New Update
tanker

Stone pelting on tanker( Photo Credit : social media)

दिल्ली के संगम विहार में दर्दनाम हादसा सामने आया. यहां सड़क से गुजर रहे टैंकर से सड़क पर जमा पानी की कुछ छींटे पास में ऑटो मे बैठे कुछ युवकों पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने टैंकर चालक पर जबरदस्त पथराव कर दिया. घटना संगम विहार इलाके के रतिया मार्ग की थी. 3 से 4 युवकों ने टैंकर चालक को पीटना शुरू कर दिया और टैंकर चालक के टैंकर का शीशा चकनाचूर कर दिया.टैंकर चालक ने  अपनी जान बचाते हुए मौके से भागने की कोशिश की इस दौरान टैंकर की चपेट में एक 21 वर्षीय युवक आ गया जो टेकर के फ्रंट शीशे पर पथराव कर रहा था टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Mumbai Rain Updates: पानी-पानी हुआ मुंबई, रेड अलर्ट जारी, ट्रेन और विमान सेवाओं पर पड़ा असर

बुधवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद अब इसका सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो  रहा है.वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी जल भराव है,जिसके चलते इन युवकों पर जरूर इसकी छींटे पड़ी होगी. लेकिन छींटे पड़ने के बाद की तस्वीर आप देख सकते हैं. किस तरीके से यह तीन से चार युवक आक्रामक रूप अपनाते हुए टैंकर चालक को गेट खोलकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. बड़े बड़े ईट पत्थर से टैंकर के ऊपर हमला कर रहे हैं.

जब वह टैंकर चालक को बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने एक के बाद एक टैंकर पर पथराव शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहे तीन से चार युवकों ने टैंकर के फ्रंट शीशे को चकनाचूर कर दिया. इसके बाद टैंकर चालक ने अपनी जान बचाते हुए मौके से भागने की कोशिश की इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक इस टैंकर की चपेट में आ गया जो लगातार टैंकर पर पथराव कर रहा था.

2 मिनट 10 सेकंड का यह सीसीटीवी अब तेजी से वायरल हो रहा है.जिसके बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से साफ जाहिर होता है कि इन युवकों ने टैंकर चालक को पहले पीटने की कोशिश की जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने टैंकर पर लगातार पथराव करना शुरू कर दिया.जिसके बाद टैंकर चालक ने अपनी जान बचाते हुए भागने की कोशिश की जिसके बाद ये युवक गाड़ी के निचे आ गया जिसकी बाद मे अस्पताल मे मौत हो गयी.

Source : News Nation Bureau

newsnation delhi Stone pelting on tanker Sangam Vihar Stone pelting on tanker Crime news
Advertisment