दिल्ली में फिर लौटी जहरीली हवा, सुबह और गहराएगा स्मॉग

ल्ली के आस-पास के राज्यों में जलाई जा रही पराली राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण की बड़ी वजहों में से एक है

author-image
Aditi Sharma
New Update
दिल्ली में फिर लौटी जहरीली हवा, सुबह और गहराएगा स्मॉग

दिल्ली प्रदुषण( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में एक बार फिर स्मॉग की परेशानी शुरू हो गई है. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों स्मॉग से ढकी सफी चादर दिखाई दी. अब इसके साथ आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जाएगा और लोगों को सांस लेने में परेशानी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 24 घंटों में एयर क्वालिडी इंडेक्स 300 तक पहुंच सकता है. रविवार को ये 270 था जो शनिवार से 48 पॉइंट ज्यादा था. स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनकप बाहर निकलने की सलाह दी है. इसी के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर टहलने के लिए भी मना किया है.

Advertisment

क्यों बढ़ रहा है प्रदूषण

दिल्ली के आस-पास के राज्यों में जलाई जा रही पराली राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण की बड़ी वजहों में से एक है. दरअसल इस साल देशभर में मॉनसूनी बारिश सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा हुई है. इस बार मॉनसूर देर से आया लेकिन ज्यादा दिनों तक रुका. ऐसे में फसले भी इस बार काफी अच्छी हुईं. अब इस फसलों की पराली को जलाया जा रहा है जिससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NASA ने 1 से 14 अक्टूबर तक 1645 जगहों पर पराली जलाए जाने की घठना देखी है. इन जगहों में पंजाब, हरियाणा औऱ पाकिस्तान भी शामिल है. इस का असर दिल्ली पर पड़ रहा है क्यों फिलहाल हवा की दिशा दिल्ली की तरफ है.खबरों की मानें तो अगले 24 घंटों में पराली का धुआं दिल्ली को 8-9 फीसदी प्रभावित करेगा. बताया जा रहा है कि एनसीआर के तीन शहरों गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में हवा बेहद खराब हो चुकी है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

AQI delhi pollution Smog Air quality index
      
Advertisment