Delhi Murder: चाचा-भतीजे को इसलिए मारी गोली, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, 17 दिन से हत्या की हो रही थी प्लानिंग

नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आकाश ने उसे टास्क दिया था. इसके एवज में 70 हजार रुपये देने की की बात की थी. हत्या आरोपी ने बताया कि आकाश ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था. 

नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आकाश ने उसे टास्क दिया था. इसके एवज में 70 हजार रुपये देने की की बात की थी. हत्या आरोपी ने बताया कि आकाश ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi murder

delhi murder

Delhi Shahdara Murder: दिवाली के दिन दिल्ली में एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तंभ कर दिया है. राजधानी के शहादरा में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मात्र 70 हजार रुपये न मिलने पर इस हत्या को अंजाम दिया गया है. इस हत्या की प्लानिंग काफी दिनों से की जा रही थी. हत्यारे को दिवाली वाले दिन मौका मिला. नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आकाश ने उसे टास्क दिया था, जिसके पूरे होने पर उसे पैसे मिलने थे. मगर जब पैसे देने की बारी आई तो आकाश उसका फोन नहीं उठा रहा था. इससे झलाकर उसने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया और दीपावली के दिन मौका देखकर आकाश की हत्या को अंजाम दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है

आकाश की हत्या को लेकर बीते 17 दिन से वह प्लानिंग बना रहा था. नाबालिग ने बताया कि टारगेट पर सिर्फ आकाश था. मगर कृष को गलती से गोली लग गई. इसके बाद ऋषभ ने जब पकड़ना चाहा तो उसको भी गोली मार दी गई. आरोपी भी इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. 

आपको बता दे कि यह पूरा मामला दिवाली वाले दिन गुरुवार को हुआ. शाहदरा में एक परिवार अपने घर के बाहर दिवाली  मना रहा था. तभी दो लोग बाइक पर सवार होकर आते हैं और 40 वर्षीय आकाश के सामने आ जाते हैं. इसके बाद गोली मारने वाला शख्स पहले पैर छूता है और इसके बाद आकाश और 16 साल के भतीजे को गोली मार देता है. इस घटना में   10 साल का बेटा भी घायल हो जाता है. पुलिस ने वारदात के बाद ही नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है. वहीं शूटर की   भी तलाश जारी है.   

हमलावर हमारा रिश्तेदार है  

इस दौरान मृतक आकाश का भाई और ऋषभ के पिता योगेश का कहना था कि हमलावर हमारा रिश्तेदार ही है. इस मामले में मास्टरमाइंड उनका ही भतीजा है. वह उनके ताऊ के बेटे का बेटा है. वह आया उसने उनके भाई के पैर छुए और फिर उनको मरवा दिया. उनके बेटे हमलावर को पकड़ने की कोशिश की तो उसे मार दिया गया. योगेश का दावा है कि आरोपी नाबालिग ने ही आकाश से पैसे उधार लिए थे. इन्हें वापस मांगने पर उसने आकाश की हत्या कर डाली. 

Delhi Murder Case news Delhi Murder case Delhi Murder Delhi Murder letest news Shahdara Police Shahdara Crime News delhi murder latest news
Advertisment