/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/86-download.jpg)
दिल्ली: स्कूल बस जलकर खाक, 33 छात्रों को बचाया गया
दिल्ली के नारायणा के नजदीक मंगलवार को एक स्कूली बस में आग लग गई, लेकिन बस में सवार 33 बच्चों को सकुशल बचा लिया गया। यह जानकारी दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने दी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर स्कूली बस में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।
उन्होनें बताया कि दमकल सेवा के कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से निकाल लिया था। उन्होंने बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है और सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: मेरठ में 100 साल की महिला से रेप, अस्पताल में मौत
गौरतलब है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में इसी साल मई महीने में स्कूली बच्चों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई थी। धुंआ निकलते ही बस में बैठी शिक्षिका ने आनन-फानन में सभी बच्चों को बाहर निकाला था।
बच्चों के उतरते ही बस जलकर खाक हो गई। इंदिरापुरम के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी का कहना था कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई।
दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
और पढ़ें: हैदराबाद में नाबालिग बेटी के साथ पिता ने 10 महीने तक किया दुष्कर्म, हुई प्रेग्नेंट
Source : News Nation Bureau