दिल्ली: अब राजधानी में सीवर की सफाई करेगी रोबोटिक मशीन, मुंबई से आई अत्याधुनिक मशीन का ट्रायल

दिल्ली में सीवर की सफाई के लिए अब अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग होगा. इसका आज ट्रायल किया गया

दिल्ली में सीवर की सफाई के लिए अब अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग होगा. इसका आज ट्रायल किया गया

author-image
Mohit Saxena
New Update
pravesh verma

pravesh verma (social media)

दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद यमुना की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के काम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीवर की बेहतर सफाई को लेकर मुंबई से एक अत्याधुनिक मशीन ट्रायल को लेकर मंगाई गई है. मंत्री प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में यह ट्रायल हुआ. दिल्ली सरकार ने सीवर की सफाई को लेकर मुंबई से मशीन को मंगवाया. इस मशीन से अत्याधुनिक तरीके से सफाई हो सकेगी. किसी शख्स को सीवर में उतरना नहीं पड़ेगा. सीवर में जमी गाद इस मशीन से आसानी से निकल सकेगी. मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस मशीन का ट्रायल करवाया. उन्होंने कहा ​कि दिल्ली में बरसात के समय  जल भराव जैसी समस्या से बहुत जल्द निजात मिलेगी. 

गाद निकालने का काम बिल्कुल नहीं हुआ

Advertisment

नई दिल्ली विधायक ने कहना है कि दिल्ली में नालों और सीवर लाइनों से गाद निकालने का काम बिल्कुल नहीं हुआ था. ऐसा नहीं है कि बीते एक दो साल बल्कि बीते 10-20 साल से यह काम नहीं हो पाया. इसलिए जब भी बरसात होती थी, सभी नाले भर जाते थे. सड़क पर पानी आ जाता था. पानी लोगों के घरों में घुस जाता. ऐसे में हमले यह बड़ी मशीन मंगाई. सरकार की कोशिश है ​कि हर विधानसभा में यह मशीन लगाई जाए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से हम यह करेंगे कि 100 प्रतिशत सीवर की सफाई हुई है या नहीं. उनकी कोशिश होगी कि मानसून में कहीं पर भी जलभराव न हो. इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं.

गुजरात में भी चल रही ये मशीन 

उन्होंने बताया कि मुंबई से मंगाई गई अत्याधुनिक मशीन की पाइप काफी अंदर तक चली जाती है. हमारी कोशिश है कि किसी भी मजदूर को सीवर में उतरना न पड़े. इसे लेकर यदि कोई अत्याधुनिक मशीन हमें मंगवानी पड़े, तो हम उसे लेंगे. यह मशीन पहले से मुंबई में चलाई जा रही है. यही गुजरात में भी चल रही है.

delhi
Advertisment