दिल्ली: भारी बारिश से सड़कें लबालब, अंडरपास और एयरपोर्ट के इलाकों में यातायात ठप

Delhi Waterlogging: दिल्ली NCR में बरसात में मौसम सुहाना हो गया. जगह-जगह जलजमाव से परेशानी सामने आई है. जखीरा अंडरपास, एयरपोर्ट रोड, रजोकरी, राव तुलाराम मार्ग और ITO जैसे इलाकों में सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं. 

Delhi Waterlogging: दिल्ली NCR में बरसात में मौसम सुहाना हो गया. जगह-जगह जलजमाव से परेशानी सामने आई है. जखीरा अंडरपास, एयरपोर्ट रोड, रजोकरी, राव तुलाराम मार्ग और ITO जैसे इलाकों में सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update

मानसून के मौसम में कई दिनों से दिल्ली NCR बारिश हो रही है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मगर शुक्रवार और शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण मौसम ने करवट ले ली है. पहले आसमान में काले बादल छाए रहे. लगातार बरसात से एक ओर मौसम सुहावना हो चुका है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव देखने को मिला. स्थानीय और आसपास के साथ सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी दिल्ली में बरसात के बाद से जलजमाव की पहली तस्वीर सामने आई. हर बार की तरह झामझम बारिश के बाद अंडरपास में 6 फुट तक जलजमाव हो गया था. इसमें से गुजरने वाली कुछ गाड़िया खराब होकर बंद हो गईं. 

delhi water logging water logginging delhi water logging
      
Advertisment