Delhi Road Accident: दिल्ली में थार की रफ्तार का कहर, कूचलने से शख्स की मौत

Delhi Road Accident: दिल्ली के मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. थार ने एक बाइक चालक को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Delhi Road Accident: दिल्ली के मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. थार ने एक बाइक चालक को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi Road Accident moti nagar

Delhi Road Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हफ्ते के अंतिम दिन दिल दहला देने वाली खबर सामने आई.   शनिवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला, जहां एक थार SUV और बाइक की टक्कर में 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. शख्स की पहचान बेचू लाल नाम से हुई है.  मिली जानकारी के मुताबिक बेचू लाल प्रेम नगर के निवासी थे और अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, जब थार ने उन्हें इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे कुछ ही सेकंड में दम तोड़ बैठे. 

थार चालक फरार

Advertisment

हादसे के बाद थार का चालक, जिसकी पहचान अमरिंदर सिंह सोढ़ी के रूप में हुई है, मौके से फरार हो गया है.   पुलिस ने आरोपी की थार को जब्त कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. 

भीषण थी चक्कर बाइक हुई चकनाचूर 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार बहुत तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी.  टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और थार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक बेचू लाल की जान जा चुकी थी. 

पुलिस जांच में जुटी

थार के मालिक अमरिंदर सिंह सोढ़ी, जो रमेश नगर का रहने वाला है, हादसे के बाद घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश जारी है.  पुलिस का मानना है कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. 

तेज रफ्तार बनी मौत की वजह

दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा कारण बन रही है तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग. शुरुआती जांच के मुताबिक, इस हादसे में भी थार चालक की लापरवाही और रफ्तार ही बेचू लाल की मौत का कारण बनी. 

पांच दिन पहले भी हुआ था थार हादसा

बता दें कि महज पांच दिन पहले दिल्ली के चाणक्यपुरी में भी तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया था. उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हुआ था. पुलिस जांच में सामने आया था कि कार में शराब की बोतलें मिली थीं और चालक नशे में था. 

यह भी पढ़ें - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर Delhi-NCR में श्रद्धालुओं की भीड़, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Road Accident Delhi Road Accident News thar moti nagar
Advertisment