/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/accident-81.jpg)
राजधानी दिल्ली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक बेकाबू डंपर ने पिता और बेटी की जान ले ली. घटना इंडिया गेटे के पास की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेकाबू डंपर की पहले ऑटो रिक्शा और बाइक से जबरदस्त भिड़त हो गई और फिर उसने पैदल चल रहे यात्रियों को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: IAF को मिले 8 अपाचे हेलीकॉप्टर (Laden Killer), पाकिस्तान की नींद करेंगे हराम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सड़क हादसा इंडिया गेट के पास मानसिंह रोड पर हुआ. घटना सोमवार रात साढ़े 12 बजे की है. पुलिस के मुताबिक तेज गति से आ रहे डंपर ने फुटपाथ पर आइस्क्रीम खा रहे लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 साल की बच्ची और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. बतया जा रहा है कि बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे खड़े ऑटोरिक्शा और बाइक को भी टक्कर मारी. इस हादसे में एक ऑटो ड्राइवर भी घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक डंपर ड्राइवर के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: श्राप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर को जारी किया नोटिस, 2 हफ्ते में मांगा जवाब
Delhi: Two killed and two injured after a dumper truck ran over an auto-rickshaw and pedestrians on Man Singh Road near India Gate, last night. Driver of dumper truck arrested by the police. pic.twitter.com/tC9tPwQ6v5
— ANI (@ANI) September 2, 2019
इस हादसे के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया गया है और घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.