Delhi: रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख, एक की मौत

Delhi: आग लगते ही झुग्गी बस्ती में हड़कंप मच गया था. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने के दौरान घायल भी हुए.

Delhi: आग लगते ही झुग्गी बस्ती में हड़कंप मच गया था. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने के दौरान घायल भी हुए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi Rithala Fire

Delhi Rithala Fire Photograph: (ANI)

Delhi Fire News:  दिल्ली के रोहिणी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात करीब 10:56 बजे भीषण आग लग गई. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग 400 से 500 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि आग करीब पांच एकड़ के क्षेत्र में फैल गई थी. आग तेजी से फैलने का मुख्य कारण इलाके में मौजूद प्लास्टिक कबाड़ था, जिससे लपटें और भड़क उठीं.

Advertisment

मौके पर भेजे दो वॉटर टेंडर और तीन वॉटर बॉजर

शुरुआत में दमकल विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर ए.के. शर्मा के नेतृत्व में दो वॉटर टेंडर और तीन वॉटर बॉजर मौके पर भेजे गए, लेकिन आग की गंभीरता देखते हुए तुरंत मध्यम अलर्ट जारी किया गया. इसके बाद मौके पर कुल 24 से 25 दमकल वाहन तैनात किए गए जिनमें सात वॉटर टेंडर, बारह वॉटर बॉजर, दो फोम टेंडर, एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, एक इंटरनल रेस्क्यू टेंडर, दो मल्टी-पर्पस वाहन, दो मिनी रोबोट और एक बड़ा रोबोट शामिल था. डीसीएफओ एस.के. दुआ सहित वरिष्ठ अधिकारी पूरी रात मौके पर डटे रहे और राहत कार्यों की निगरानी करते रहे.

एक की मौत कई कर्मी घायल

लगभग पूरी रात की मशक्कत के बाद शनिवार तड़के करीब पांच बजे आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान पुलिस, दिल्ली जल बोर्ड, कैट्स एम्बुलेंस और अन्य राहत एजेंसियों ने मिलकर बचाव कार्य चलाया. आग लगते ही झुग्गी बस्ती में हड़कंप मच गया था. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने के दौरान घायल भी हुए.

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मुन्ना के रूप में हुई है, जबकि झुलसे राजेश (30 वर्ष) का इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है.

इसलिए लगी आग

फायर अधिकारियों के अनुसार, आग के तेजी से फैलने का कारण प्लास्टिक कबाड़ का अधिक मात्रा में जमा होना था. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह झुग्गियां पहले भी कई बार आग की चपेट में आ चुकी हैं, लेकिन इस बार नुकसान काफी बड़ा हुआ है. रात में अचानक लपटें उठीं तो लोग कुछ समझ नहीं पाए और चीख-पुकार मच गई. बच्चों और महिलाओं को सड़क पर शरण लेनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: Bihar News: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन के पहिये में लगी आग, मचा हड़कंप

Delhi Fire
Advertisment