दिल्ली में 100 के नीचे पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 11 की मौत

देश की राजधानी में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 89 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 173 मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश की राजधानी में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 89 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 173 मरीज ठीक हो चुके हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
vaccination

दिल्ली में 100 के नीचे पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 11 की मौत ( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की राजधानी में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 89 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 173 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस साल एक दिन में रिपोर्ट होने वाले सबसे कम नए मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर पर सिर्फ 0.16 फीसदी है. एक्टिव मामले 2,000 से कम हैं, जबकि 10 मार्च के बाद पहली बार एक्टिव केस है.  

Advertisment

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 100 के नीचे कोरोना का आंकड़ा पहुंच गया है. अब कोविड के सिर्फ 89 नए केस सामने आए हैं. अब तक कुल 14,32,381 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 173 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि अब तक कुल 14,05,460 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.

देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 24,925 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 1996 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 57,128 लोगों का कोरोना जांच हुई, जबकि अब तक कुल टेस्ट 2,08,31,799 हुए हैं.  

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में ध्यान और योग विज्ञान केंद्र (मेडिटेशन एंड योगा साइंस सेंटर) का उद्घाटन किया था. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि योग केंद्र की स्थापना हमारा सपना रहा है. हम योग को जन आंदोलन में बदलना चाहते हैं और इसके लिए हमने बजट का भी प्रावधान किया है. अगर 20-40 लोग ग्रुप बना कर योग सीखने की इच्छा जताते हैं, तो दिल्ली सरकार उन्हें मुफ्त में इंस्ट्रक्टर मुहैया कराएगी. अभी 450 योग इंस्ट्रक्टर तैयार किए जा रहे हैं. दो अक्टूबर से हम लोगों को मुफ्त इंस्ट्रक्टर उपलब्ध कराना शुरू कर देंगे.

सीएम के मुताबिक, योग करने से इम्यूनिटी अच्छी होगी और कोरोना से भी बच सकेंगे. पोस्ट कोविड के दौरान भी योग काफी मददगार साबित होगा. वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि योग शिक्षक एक साल का कोर्स है. इसमें ऋषि पतंजलि का योग है, तो भगवान बुद्ध का ध्यान भी बड़ी सिद्दत से शामिल किया गया है.

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि मैं समझता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इससे अच्छे तरीके से और नहीं मनाया जा सकता था. हम लोग यहां सेंटर फॉर मेडिटेशन एंड योगा साइंसेज शुरू करने जा रहे हैं. हम लोगों का यह सपना था. हम लोग डेढ़-दो साल से बहुत गंभीरता से सोच रहे थे कि किस तरह से दिल्ली के हर व्यक्ति तक योगा को पहुंचाया जाए.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-vaccine corona-case-in-delhi Delhi Corona
Advertisment