Advertisment

दिल्ली में लगातार 10वें दिन 100 से कम आए कोरोना केस

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) कार्यक्रम चल रहा है. दिल्ली में भी कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है. लगातार 10वें दिन 100 से कम कोरोना के मामले (Corona Case) सामने आए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
corona virus

दिल्ली में लगातार 10वें दिन 100 से कम आए कोरोना केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) कार्यक्रम चल रहा है. दिल्ली में भी कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही है. लगातार 10वें दिन 100 से कम कोरोना के मामले (Corona Case) सामने आए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में शनिवार को कोरोना के 76 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक मरीज ने कोविड (Covid-19) से दम तोड़ दिया है. 21 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मौत हुई है, जबकि मौत का कुल आंकड़ा 25,012 पहुंच गया है.  

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, आबादी नियंत्रण बिल पर सरकार ने मांगे सुझाव

दिल्ली में कोरोना के 792 एक्टिव केस हैं. होम आइसोलेशन में 256 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार चौथे दिन 0.05 फीसदी है. रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.2 फीसदी है. 24 घंटे में कोरोना के 76 केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,35,030 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 81 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,09,226 पहुंच गई है. देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 81,451 टेस्ट हुए हैं, जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,22,27,364 है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 586 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. संक्रमण दर 0.09 फीसदी है.

आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 81 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई थी. दैनिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत थी. 127 लोग और बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में ठीक होने वालों की कुल संख्या 14, 09,145 हो गई. शुक्रवार को हुई ताजा मौतों के साथ, दिल्ली में अब तक कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 25,011 हो गई है.

यह भी पढ़ें : UP Block Pramukh Chunav:प्रतापगढ़ में फायरिंग, कई जिलों में BJP-SP में झड़प

पिछले 24 घंटों में कुल 73,192 कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें आरटी-पीसीआर के माध्यम से 48,500 और रैपिड एंटीजन विधि से 11,147 टेस्ट शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 798 है, जिनमें से 275 होम आइसोलेशन में हैं.

Source : News Nation Bureau

New corona case india COVID19 case corona-virus corona death Delhi Corona Cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment