/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/delhi-coronavirus-20.jpg)
कोरोना टेस्टिंग( Photo Credit : IANS)
दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 583 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की जान भी गई है. इसके साथ ही सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 2344 हो गई है. दिल्ली फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.05 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में अभी 1474 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और घर पर ही कोरोना से उबरने की प्रक्रिया में जुटे हैं. हालांकि मौजूदा समय में 19 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और वेंटिलेटर पर हैं.
Delhi reports 583 new cases & 3 deaths in the last 24 hours; Active cases stand at 2,344 pic.twitter.com/8dYncQG6Yj
— ANI (@ANI) February 23, 2022
वैक्सीनेशन की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 60816 वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं. जिसमें से 50 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना का दूसरा टीका लगवाया. वहीं 3370 लोगों ने कोरोना का तीसरा टीका लगवाया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों में से 1.41 फीसदी लोग अपनी जान गवां चुके हैं. अबतक दिल्ली में कोरोना की वजह से 26109 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2344 हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है, वहीं एक्टिव केस रेट घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली सरकार कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी में है, क्योंकि अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं.
HIGHLIGHTS
दिल्ली में कोरोना के 583 नए मामले
1474 मरीज आइसोलेशन में
1.41 फीसदी मृत्युदर
Source : News Nation Bureau