/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/18/corona-27.jpg)
Corona cases( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)
Coronavirus in Delhi: देश में तबाही का सबब बन चुका कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) एक बार फिर अपना सिर उठा रहा है. देश के कई शहरों में कोरोना ( Corona Case in India ) के मामलों में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना के मामले और संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में 18 अप्रैल को कोरोना के 501 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.72% हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
Delhi reports 501 fresh #COVID19 cases, 290 recoveries, and zero deaths in the last 24 hours.
Active cases 1729
Positivity rate 7.72% pic.twitter.com/ux27CrvwIR— ANI (@ANI) April 18, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 290 मरीज ठीक हुए हैं और 6492 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के कुल 1729 एक्टिव मामले हो गए हैं. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में नए कोरोना मामले 500 के पार हो चुकी. आज यानी सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्ली में, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 501 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर 7.79 फीसदी हुई है. यह संक्रमण दर 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा (28 जनवरी को 8.60 फीसदी थी संक्रमण दर) दर्ज की गई है.
दिल्ली में आज सक्रिय कोरोना मरीज 1729 हैं, जो 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है.
(1 मार्च को 1769 सक्रिय मरीज थे)
Source : News Nation Bureau