logo-image

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से नहीं कोई मौत, 24 घंटे में मिले इतने केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,029 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 509 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ देश का कुल आंकड़ा बढ़कर 3.28 करोड़ (3,28,57,937) हो गया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.39 लाख (4,39,529) हो गई

Updated on: 02 Sep 2021, 09:04 PM

नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,029 नए मामले सामने आए हैं और साथ ही 509 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ देश का कुल आंकड़ा बढ़कर 3.28 करोड़ (3,28,57,937) हो गया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.39 लाख (4,39,529) हो गई. वर्तमान में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3.89 लाख (3,89,583) है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो ​​एक दिन के भीतर कोरोना के 39 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत नहीं हुई है. इस तरह से दिल्ली कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 25,082 हो गई है.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से बचे हुए लोगों को निकालने के लिए जमीनी रास्ते तलाश रहा अमेरिका

  • 24 घंटे में आए 39 केस, 0.06 फीसदी है दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 344
  • होम आइसोलेशन में 80 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.23 फीसदी 
  • रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.23 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 39 केस, कुल आंकड़ा 14,37,839
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 38 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,413
  • 24 घंटे में हुए 60,483 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,57,98,298
    (RTPCR टेस्ट 42,669 एंटीजन 17,814)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 141
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

यह भी पढ़ें : क्या मंगल ग्रह पर भी होता है भूस्खलन, ESA द्वारा जारी तस्वीरों का क्या है रहस्य

केरल ने 32,803 मामलों के साथ लगभग 70 प्रतिशत नए मामलों और एक तिहाई मौतों का योगदान दिया. राज्य में वायरल संक्रमण से प्रभावित लोगों की कुल संख्या अब 40,90,036 हो गई है। केरल सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षण सकारात्मकता दर 18.76 है और 173 मौतों के साथ, घातक संख्या बढ़कर 20,961 हो गई.
इस बीच, भारत का संचयी कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में 81 लाख से अधिक टीकों की खुराक दी गई है. भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 97.48 प्रतिशत है. कुल सक्रिय मामले कुल आंकड़े के 1.19 प्रतिशत है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.62 प्रतिशत है, जो पिछले 69 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 2.80 प्रतिशत बताई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब तक कुल 52.48 करोड़ परीक्षण किए हैं.