logo-image

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 31 केस दर्ज, लगातार चौथे दिन कोई मौत नहीं

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 45,083 नए मामले सामने आए हैं और 460 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को साझा किया.

Updated on: 29 Aug 2021, 08:46 PM

नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 45,083 नए मामले सामने आए हैं और 460 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को साझा किया. हाल ही में केरल में दैनिक कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई, जो देश में सभी सक्रिय कोविड -19 मामलों में ज्यादा है, इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 24 घंटे में कोरोना के 31 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की दर 0.04 प्रतिशत बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :Ayodhya:रामायण कॅान्कलेव में बोले राष्ट्रपति, राम के बिना अयोध्या नहीं.. जहां राम वहीं अयोध्या

  • लगातार चौथे दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,080 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
  • 24 घंटे में आए 31 केस, 0.04 फीसदी है दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 392
  • होम आइसोलेशन में 101 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी 
  • रिकवरी दर 98.22 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 31 केस, कुल आंकड़ा 14,37,716
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 32 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,244
  • 24 घंटे में हुए 71,634 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,55,72,044
    (RTPCR टेस्ट 52,636 एंटीजन 18,998)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 172
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

ये भी पढ़ें :कार को गड्ढे से निकालने गई जेसीबी, खुद फंस गई, देखें वीडियो

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अकेले शनिवार को केरल में 31,265 मामले सामने आए। राज्य ने पिछले चार दिनों से लगातार 30,000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए है. नतीजतन, भारत में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या में 8,783 मामलों की वृद्धि देखी गई. कुल मिलाकर, भारत के सक्रिय मामले 3,68,558 हो गए हैं. पिछले दिन हुई ताजा मौतों के साथ, भारत के कोविड -19 मौतों का आंकड़ा 4,37,830 हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि लगातार 63 दिनों से दैनिक नए मामलों की संख्या 50,000 से नीचे रही है. दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.57 प्रतिशत दर्ज की गई थी. पिछले 34 दिनों से भारत में दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे रही है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.18 प्रतिशत दर्ज की गई, जो स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,18,8,642 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। भारत ने शनिवार को 17,55,327 कोविड परीक्षण किए, जिससे अब तक संचयी संख्या 51,86,42,327 हो गई है. साथ ही, भारत ने अब तक कोविड टीकों की 73.8 लाख से अधिक खुराकें दी हैं, जिससे अब तक कुल टीकाकरण संख्या लगभग 63.09 करोड़ हो गई है.