Coronavirus (Photo Credit: File Pic)
News Delhi :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Covid-19 cases in Delhi ) समेत पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए लोगों को फिर से संक्रमण का डर सताने लगा है. राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज़ हुए हैं। इस दौरान कोविड संक्रमित लोगों में से 1 मरीज की मृत्यु हुई है और 901 लोग ठीक हुए हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 8% के पार
Delhi reports 1797 Covid-19 cases along with 1 death in last 24 hrs. 901 recovered along with 4843 active cases in past 24 hrs pic.twitter.com/hTK2fuXP36
— ANI (@ANI) June 17, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 8% के पार पहुंच गई है. जबकि राजधानी में कोरोना वायरस के 1800 के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. 17 जून यानी शुक्रवार की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 1797 में नए मामले आए. इस दौरान कोरोना के 1 मरीज की मौत जबकि संक्रमण दर बढ़कर 8.18% हो गई है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 21978 टेस्ट किए गए और 901 मरीज ठीक हुए।
दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4843 एक्टिव मामले में और कंटोनमेंट जोन की संख्या 190 रह गई है।