logo-image

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1568 नए मामले, 156 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर से सबसे अधिक प्रभावित रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1568 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Updated on: 25 May 2021, 05:26 PM

दिल्ली :

कोरोना की दूसरी लहर ( Delhi Covid19)  से सबसे अधिक प्रभावित रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1568 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि यह 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है. बीते 30 मार्च को दिल्ली में 992 केस की पुष्टि हुई थी. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण दर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है.

दिल्ली में कोरोना के नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1568 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं  एवं 156 मरीजों की कोरोना से जान गई है और 4,251 मरीज रिकवर हुए हैं. इस समय शहर में 21,739 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में अब तक 13,74,682 लोग ठीक हुए हैं और 23,565 मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.14%

दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या  14,19,986 हो गई है जिनमें से 13,74,682 लोगों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली में कोरोना के चलते अब तक 23,565 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,739 है. रविवार के मुकाबले दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है जो कि काफी राहत की बात है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.14% है, वहीं कुल मृत्यु दर बढ़कर 1.66 प्रतिशत हो गई है.

होम आइसोलेशन में 11,915 मरीज

दिल्ली के अस्पतालों के कुल 25 हजार 035 बेड में से 17 हजार 163 बेड खाली हैं. दिल्ली के अस्पतालों में 7872, कोविड केयर सेंटर में 304, कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 80 और होम आइसोलेशन में 11 हजार 915 मरीज इलाज करवा रहे हैं. दिल्ली में हॉटस्पॉट जोन की संख्या घटकर 39,640 हो गई है.

भारत में कोरोना 

देश में कोरोना महामारी के संक्रमण के मामलों में धिरे-धिरे गिरावट आ रही है, साथ ही एक्टिव मामलों में भी कमी आई है. दस दिनों में सक्रिय मामलों में 10 लाख से ज्यादा की कमी आई है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1,95,685 नए केस सामने आए हैं और 3,496 मौतें हुई हैं.