Coronavirus (Photo Credit: FILE PIC)
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो दिल्ली में कोरोना ( Corona Case in Delhi ) के 1094 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं, जबकि वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामले बीते करीब ढाई महीने में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा, साढ़े 3 हजार के पार पहुंच गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घण्टे के दौरान आए हैं कोरोना वायरस के 1094 नए केस मिले हैं, जो 10 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं (10 फरवरी को आए थे 1104 केस).
Delhi reports 1,094 fresh #COVID19 cases, 640 recoveries, and 2 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) April 23, 2022
Active cases 3,705
Positivity rate 4.82% pic.twitter.com/ILmrkQf7as
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी शनिवार को कोरोना संक्रमण दर 4.82 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि 24 घण्टे के दौरान 2 मरीजों की मौत होने से सरकार के माथे चिंता की लकीर पड़ने लगी हैं. रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली में फिलहाल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3705 हुई है, 13 फरवरी के बाद से सक्रिय कोरोना मरीजों की यह संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रही है. (13 फरवरी को 3926 थी सक्रिय मरीजों की संख्या)