Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, सुहाना हुआ मौसम

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना होगा. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते दिन में ही रात का अहसास हो रहा है,

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Rain

Delhi Rain( Photo Credit : ANI)

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. इसी के साथ आसमान में काले घने बादल छा गए हैं, जिसके चलते दिन में ही रात का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में बारिश होने की अनुमान लगाया गया था. दोपहर करीब एक बजे आसमान में घने बादल छाने लगे और कुछ ही देर में बारिश होने लगी. इस दौरान तेज हवाओं के चलते आने जाने वाले को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्लीवालों को इस बारिश से राहत मिली है.

Advertisment

वहीं तेज बारिश और आसमान में छाए अंधेरे के चलते कई वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी और कई स्थानों पर जाम की समस्या भी देखने को मिली. बता दें कि सितंबर का आखिरी सप्ताह आने वाला है लेकिन इस साल देश के कई राज्यों में अभी भी मानसून सक्रिय है. जिसके चलते कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते नागपुर समेत राज्य के कई शहरों में जलभराव की समस्या हो रही है.

Source : News Nation Bureau

Rain in Delhi Weather Update rain heavy rain weather update delhi delhi weather update delhi rain
      
Advertisment