/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/30/88-37-delhirains_5.jpg)
झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
बारिश होने से तापमान में गिरावट आई हैं। इस बार मानसून अपने समय से पहले ही आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार वीकएंड पर मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है।
Monsoon is expected to hit Delhi in the next 72 hours,rains occurring currently due to western disturbances: Sathi Devi, Scientist, Met Dept pic.twitter.com/FSbnNmuLgP
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017
10 साल का रिकार्ड तोड़ा
दिल्ली में जून में पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए 175.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया, 'गुरुवार तक सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में 175.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। 2007 में जून में 150.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी।'
इसे भी पढ़ें: GST के बाद महंगी नहीं होंगी आम इस्तेमाल की 78 फीसदी दवाएं: NPPA
मेट्रों और सड़कों की हालत खराब
हालांकि बारिश का प्रभाव मेट्रो सेवा पर जरूर पड़ा है। वहीं सड़कों पर जाम और जलभराव की स्थिति बेहाल दिखाई देने लगी है। जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।
Due to signalling problems, Delhi Metro's blue line services facing delays
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017
Source : News Nation Bureau