/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/15/cm-arvind-kejriwal-100.jpg)
CM Arvind Kejriwal( Photo Credit : File Pic)
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन केस में बंद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज पंजाब के सीएम भगवत मान तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे. जेल प्रशासन के अनुसार यह मुलाकात एकदम सामान्य हालात में होगी. इसके लिए दोनों मुख्यमंत्रियों को किसी तरह का कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. क्योंकि जेल परिसर में किसी भी तरह का हथियार ले जाना प्रतिबंधित है, इसलिए सुरक्षाकर्मी मुलाकात कक्ष तक नहीं जा सकेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले 10 अप्रैल को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस मुलाकात की अनुमति नहीं दी थी.
आज दोपहर करीब 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे: आम आदमी पार्टी
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद CM अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
(फ़ाइल… pic.twitter.com/6FdmQEwMhC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
आम आदमी पार्टी पार्टी की तरफ से कहा गया कि आज दोपहर करीब 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद CM अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Punjab CM Bhagwant Mann to meet AAP convener and Delhi CM Arvind Kejriwal in Tihar Jail today at around 12 noon: AAP
CM Arvind Kejriwal is presently lodged in Tihar jail after he was arrested by ED in the Delhi Excise Policy case.
(file pics) pic.twitter.com/l32iuh7EXW
— ANI (@ANI) April 15, 2024
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी से पहले ईडी अधिकारियों ने सीएम आवास की तलाशी ली थी और उनके फोन समेत चीजों को जब्त कर लिया था. ईडी ने अगले दिन यानी 22 मार्च को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से उनको ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया था. फिलहाल अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं और उनकी न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही है.
Source : News Nation Bureau