/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/54-dogs-shelter.jpg)
डॉग शेल्टर टूटने के बाद प्रतिमा देवी (फोटो ANI)
दिल्ली के साकेत में करीब 400 कुत्तों की देखरेख करने वाली प्रतिमा देवी का शेल्टर एमसीडी के अधिकारियों ने तोड़ दिया है। प्रतिमा देवी ने आरोप लगाया है कि उन्हे इससे पहले एमसीडी अधिकारियों ने धमकी भी दी थी।
शेल्टर टूटने के बाद प्रतिमा देवी अपने पालतू कुत्तों के साथ सड़क पर बैठी हुईं हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया, 'एमसीडी के अधिकारी आए थे और मुझसे यह जगह खाली करने को कही थी।'
इतना ही नहीं उन्होंने धमकी देने की बात कहते हुए कहा, 'एससीडी के अधिकारियों ने कहा कि अगर जगह खाली नहीं करोगी तो हम तुम्हारे और कुत्तों के ऊपर से बुलडोजर चला देंगे। साथ ही कहा कि कुत्तों का खाना भी फेंक देंगे।'
बता दें कि प्रतिमा देवी कई सालों से यहां पर शेल्टर में 400 से ज्यादा कुत्तों की देखरेख कर रही हैं।
और पढ़ें: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को दी आरक्षण पर सोचने के लिए 7 नवंबर तक की मोहलत
और पढ़ें: चीन 1000 किमी लंबे सुरंग के जरिए ब्रह्मपुत्र के पानी को 'डायवर्ट' करने की तैयारी में
Source : News Nation Bureau