Advertisment

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से खतरे में अजन्मा बच्चा भी, जानें डॉक्टर ने क्या बताया  

Delhi Pollution: दिल्ली में सुबह के वक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया, यहां पर एक्यूआई सुबह नौ बजे 407 पर पहुंच गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Pollution

Delhi Pollution( Photo Credit : social media )

Advertisment

Delhi Pollution: दिल्ली और इसके आसपास वायु प्रदूषण ने हर उम्र के लोगों पर असर डाला है. यहां तक की अजन्में बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. यह कहना है मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ फेफड़े विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार का. गौरतलब है कि दिल्ली में शनिवार की सुबह वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 407 पर पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में ऐसा ही हाल है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पर एक्यूआई का स्तर 377 तक पहुंच चुका है. 

इस तरह ग्रेटर नोएडा में 490, फरीदाबाद में 449 और गुरुग्राम में 392 तक एक्यूआई दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच को बेहतर स्थिति में माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच संतोषजनक कहा जाता है. 101 से 200 के बीच यह मध्यम श्रेणी है. इसके साथ 201 से 300 के बीच इसके खराब श्रेणी में रखा गया है. 301 से 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है. 401 से 500 के बीच इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: NASA को मिली कामयाबी, स्पेसक्राफ्ट ने 'छोटे चांद' के टुकड़े को खोज निकाला

वायु प्रदूषण पर मेदांता अस्पताल के फेफड़े विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार के अनुसार, वायु प्रदूषण से सभी आयुवर्ग के लोग प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहे हैं. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि एक अजन्मे बच्चे पर इसका कितना असर पड़ता है. बच्चे की मां जब सांस लेती है तो विषाक्त पदार्थ उसके फेफड़ों में चले जाते हैं. फेफड़ों के जरिए ये रक्त में पहुंच जाता है. नाल के जरिए बच्चे और भ्रूण तक यह जाता है. इससे नुकसान होता है. इस दौरान बच्चा पैदा होते ही वह इसी हवा में सांस लेना आरंभ कर देता है. यहां पर हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 450-500 के करीब है. ये करीब 25-30 सिगरेट के आसपास है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.  

दिल्ली के कई क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और शादीपुर में एक्यूआई 453 तक पहुंच चुका है. वहीं आनंद विहार में 448, वजीरपुर में 442, पंजाबी बाग में 435, बवाना में 434, ओखला में 432 और आरके पुरम में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation दिल्ली-NCR Air Pollution in Delhi Unborn child also in danger newsnationtv Delhi Air Pollution delhi pollution
Advertisment
Advertisment
Advertisment