Advertisment

दिल्ली में प्रदूषण से बदतर हुए हालात, पांचवें दिन भी छायी 'स्मॉग' की चादर

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को पांचवें दिन जानलेवा धुंध 'स्मॉग' छाया हुआ है। लोगों को असामान्य खांसी, घरघराहट, सांस लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। विजिबलिटी (दृश्यता) काफी कम है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिल्ली में प्रदूषण से बदतर हुए हालात, पांचवें दिन भी छायी 'स्मॉग' की चादर

दिल्ली में प्रदूषण से बदतर हुए हालात (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को पांचवें दिन जानलेवा धुंध 'स्मॉग' छाया हुआ है। लोगों को असामान्य खांसी, घरघराहट, सांस लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। विजिबलिटी (दृश्यता) काफी कम है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से एकत्र आंकड़ों से पता चला कि पीएम2.5 और पीएम10 का स्तर (2.5 और 10 मिमी से कम व्यास वाले कण) 'गंभीर' है।

सीपीसीबी के मुताबिक पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' है। सीपीसीबी के आंकड़ों ने दर्शाया कि वाराणसी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अत्यधिक गंभीर 491 रहा। वहीं गुड़गांव में 480, दिल्ली में 468, लखनऊ में 462 और कानपुर में 461 है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार सुबह बताया, 'सुबह हल्के कोहरे और धुंध के साथ दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।'

और पढ़ें: ऑड-ईवन रद्द, NGT में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी केजरीवाल सरकार

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली गंभीर पर्यावरणीय समस्या से जूझ रही है। अदालतों ने सरकार को इससे निपटने के लिए कई जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।

राजधानी में सिविल कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है। ट्रकों के आगमन पर रोक है। रविवार तक स्कूल बंद रखने के लिए कहा गया है।

और पढ़ें: 15 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Gionee M7 Power स्मार्टफोन

Source : News Nation Bureau

दिल्ली-NCR delhi Smog Pollution odd-even scheme Visibility air quality
Advertisment
Advertisment
Advertisment